India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: सर्वाइकल कैंसर लोगों के लिए एक बड़ा ख़तरा बन गई है। अब इस बिमारी को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में आई है। दरअसल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी ने तिगांव स्थित साईं धाम में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। इसका आयोजन लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया साथ ही इस आयोजन में लगभग 700 बच्चियों के वैक्सीन लगवाई गई।
वहीँ इस आयोजन में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रूप में मौजूद रहे। वहीँ सम्मानीय अतिथि के रूप में डीजी महेश त्रिखा, वंदना भल्ला, डा. नीरज भल, और साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता , सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन का हिस्सा बने। इस मौके पर रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने इस बात की जानकारी दी कि पिछले साल लगभग 4 हजार बच्चियों को निशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाई और आज भी लगभग 700 बच्चियों को वैक्सीन लगाई गई है।
इस आयोजन के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की तर्ज पर जिस तरह से रोटरी ने सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चला रखी है वो सराहनीय है। इतना ही नहीं इस दौरान विपुल गोयल ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। दरअसल, विपुल गोयल ने संसद परिसर में धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि इस तरह की ओच्छी हरकत करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी घोर निराशा में हैं और इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस आयोजन के दौरान रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 4 हजार बच्चियों को निशुल्क सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाई और आज भी लगभग 700 बच्चियों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व डीजी महेश त्रिखा ने उन्हें इस मुहिम को आगे लेे जाने के लिए और प्रोत्साहित किया है।
Drug Nexus तोड़ती हरियाणा पुलिस, वर्ष-2024 में जानिए इतने नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे