India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Call Center Busted: गुरुग्राम में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। उक्त कॉल सेंटर सोसायटी में ही था। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वहां दबिश दी। मौके से पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आपको जानकारी दे दें कि 2 माह से सोहना की GLS होम्स सोसायटी में यह कॉल सेंटर चल रहा था।
आरोपी लोगों को आईडी बनाकर दे देते थे और खातों में रकम डलवाकर ऑनलाइन ऐप से सट्टा खिलाते थे। ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बैंक अकाउंट कॉल सेंटर का संचालक सागर उपलब्ध करवाता था। बता दें कि आरोपी सागर अपने साथ काम करने वालों को 20 हज़ार रुपए सैलरी तथा 5 प्रतिशत कमीशन देता था। इस समय इनकी वेबसाइड पर करीब 300 लोग सक्रिय थे।
Children Injured: तावडू अनाज मंडी में बच्चों पर बोरियां गिरीं, 4 घायल, दो की हालत गंभीर
आरोपियों की पहचान सोनीपत के जीवन नगर निवासी मनीष, हिमाचल के कांगड़ा निवासी तोषण कुमार, फतेहाबाद निवासी मोहित गेरा, फतेहाबाद की नहर कालोनी निवासी राकेश अनमोल, यूपी के उन्नाव निवासी बबलू, संयम मेहता और हिसार निवासी सागर के रूप में हुई।
Jind Crime News : इनामी बदमाश जींद पुलिस के हत्थे चढ़ा, सात साल से तलाश रही थी मध्यप्रदेश पुलिस