India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pundri MLA Satpal Jamba : हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिला सरपंच को लेकर विवादित टिप्पणी की है।
चर्चा है कि उक्त बयान विधायक जांबा ने अपनी चुनावी जीत के बाद धन्यवादी दौरे के दौरान गांव फरल में दिया था, जिसमें उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि से कहा, “आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है?” सरपंच प्रतिनिधि ने जवाब में कहा गया कि सरपंच घर पर हैं, इस पर विधायक ने मजाक में कहा, “सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है।”
विधायक सतपाल जांबा की महिला सरपंच के ऊपर की गई ये टिप्पणी पूरे हलके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं विधायक के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी ख़ूब आलोचना हो रही है। लोग इसे महिला सरपंच के प्रति आपत्तिजनक और असम्मानजनक रवैया बता रहे हैं।
बता दें कि सतपाल जांबा ने हाल ही में पहली दफा भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और 2200 वोटों से जीत हासिल की और उनके भाई गांव के मौजूदा सरपंच हैं। चुनाव से पहले जांबा सफाई अभियान के कारण चर्चा में आए थे और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हुए थे।
सतपाल जांबा के सामने टिकट की दौड़ में आधा दर्जन के करीब भाजपा नेता थे, परंतु पार्टी ने उन सभी में से सतपाल जांबा को टिकट देकर बड़ा दांव खेला था, जिसमें वे कामयाब हो गए और सतपाल जांबा भारी मार्जिन से जीतकर पूंडरी के विधायक बन गए।
MP Deepender Hooda’s Statement : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता कांग्रेस हाई कमान करेगा तय
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…