इंडिया न्यूज़, याओंडे:
Cameroon Stampede कैमरून की राजधानी याओंडे के एक स्टेडियम में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। याओंडे स्थित स्टेडियम में कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच खत्म होते ही दर्शक स्टेडियम से बाहर जाने के लिए बाहर निकलने लगे। उसी समय निकासी द्वार पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। और किसी कारण से लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके कारण लोग एक दूसरे को कुचलते हुए बाहर की ओर भागे। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
कोमोरोस और कैमरून की टीमें अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के लिए खेल रही थी। रोमांचक मैच देखने के लिए ओलेम्बे स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ जमा थी। मैच के समाप्त होते ही लोग बाहर जाने के लिए उठ खड़े हुए और प्रवेश द्वार पर दर्शकों में बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिसके कारण यह घटना हुई।
अफ्रीकी फुटबॉल महासंघ ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। वहीं संघ की ओर से महासचिव ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। बता दें कि इस प्रकार की भगदड़ के कारण कई जगहों पर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
फुटबॉल महासंघ ने जताया घटना पर खेद
Also Read Maharashtra Road Accident पुल से गिरी कार, सात छात्रों की मौत