प्रदेश की बड़ी खबरें

Irrigation Department: बाल बाल बची नहर! सिंचाई विभाग ने छोड़ा 2100 क्यूसेक पानी, बिना सूचना किया ये काम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Irrigation Department: सुंदर ग्रुप की नहरों में इस बार सिंचाई विभाग का असामान्य मेहरबानी देखने को मिली, जब बिना किसी पूर्व सूचना के इन नहरों में मांग से कहीं अधिक, लगभग 450 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ दिया गया। इस अचानक से छोड़े गए पानी के कारण नहरों में ओवरफ्लो की स्थिति पैदा हो गई, जिससे अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गईं।

क्या है पूरा मामला

हालांकि, अधिकारियों की सूझ-बूझ और समय पर सही फैसले लेने की वजह से नहरों को टूटने से बचा लिया गया। अगर समय पर स्थिति को नहीं संभाला जाता, तो सुंदर ग्रुप की अधिकांश नहरें क्षतिग्रस्त हो जातीं और आसपास के इलाकों में बड़ी तबाही मच सकती थी। सूत्रों के अनुसार, सिंचाई विभाग ने जिले की नहरों के लिए 2100 क्यूसेक पानी की मांग भेजी थी, लेकिन विभाग ने सुंदर ग्रुप की नहरों में लगभग 2600 क्यूसेक (2575) पानी छोड़ दिया।

Haryana TET 2024: कल से शुरू हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, कब तक कर सकते है आवेदन?

इस बार नहरों में साफ-सफाई के बाद घास-फूस की मात्रा ज्यादा होने के कारण पानी की सही तरीके से निकासी नहीं हो सकी, जिससे पानी जगह-जगह पर रुकने लगा। इसका नतीजा यह हुआ कि सुंदर ग्रुप की अधिकांश नहरें ओवरफ्लो होने लगीं। शाम तक नहरों में मांग से अधिक पानी बहने के कारण नहरों के टूटने की आशंका बनी रही।

अधिकारियों ने तत्काल लिया एक्शन

हालांकि, अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाकर स्थिति को संभाल लिया, जिससे बड़े हादसे को टाला जा सका। इस घटना ने सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने से पहले पूर्व सूचनाएं और तैयारी जरूरी थीं।

Fire Accident: भीषण दुर्घटना! बल्लभगढ़ में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts