होम / Cancer Disease: हरियाणा के इस जिले में फैल रहा जानलेवा कैंसर, बिमारी पर कुमारी सैलजा की बड़ी प्रतिक्रिया

Cancer Disease: हरियाणा के इस जिले में फैल रहा जानलेवा कैंसर, बिमारी पर कुमारी सैलजा की बड़ी प्रतिक्रिया

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cancer Disease: कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा में बढ़ते कैंसर के मामलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में खासकर घग्घर नदी बेल्ट के इलाके जैसे सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला में कैंसर के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

हर महीने 3000 केस आये सामने

हर माह तीन हजार नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि हरियाणा में हर महीने 1500 से ज्यादा लोग कैंसर के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। सालाना आंकड़ा 18,000 तक पहुंच जाता है, जो चिंताजनक है। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि प्रदेश में 30 साल से ऊपर की उम्र के लोगों में कैंसर के लक्षण तेजी से दिख रहे हैं, और एक लाख लोगों की जांच में 102 लोग कैंसर से प्रभावित पाए जा रहे हैं।

Farmers Benefits: हरियाणा में किसान कमा रहे ‘मोटा पैसा’, इस फसल की खेती से हो रहा फायदा

कुमारी सैलजा ने कैंसर की बढ़ती घटनाओं के लिए घग्घर नदी को जिम्मेदार ठहराया, जो पंजाब, हरियाणा और पाकिस्तान से होते हुए गुजरती है। नदी के पानी में जहरीले तत्व पाए गए हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर हुई जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस नदी में प्रदूषण का स्तर बेहद उच्च है, जो आसपास के क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुका है।

कुमारी सैलजा ने सरकार से की अपील

उन्होंने सरकार से यह अपील की है कि कैंसर के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं हर जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। इसके साथ ही, कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, ताकि समय रहते उपचार मिल सके और हजारों जानों की हानि को रोका जा सके।

Haryana Assembly Session 3rd Day : विपक्ष ने जैसे ही उठाया डीएपी का मुद्दा तो ये बोले सीएम नायब सिंह सैनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT