होम / HTET : परीक्षार्थी अब किसी भी मनचाहे जिले में दे सकेगा एचटेट

HTET : परीक्षार्थी अब किसी भी मनचाहे जिले में दे सकेगा एचटेट

• LAST UPDATED : October 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), HTET, चंडीगढ़ : अब किसी भी जिले का परीक्षार्थी एचटेट मनचाहे जिले में दे सकेगा। हालांकि जानकारी दे दें कि एचटेट गृह जिलों में ही कराई जाएगी लेकिन अगर कोई विद्यार्थी गृह जिले को छोड़कर दूसरे जिले में परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसे वहां से परीक्षा दिलाई जाएगी। दूसरे राज्यों से भी करीब 10 फीसदी परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा में भाग्य आजमा सकते हैं।

अब परीक्षा में भी पहली बार क्यूआर कोड, अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर का फार्मूला प्रश्नपत्र की सुरक्षा को मजबूत करेगा। इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं और 125वीं की परीक्षा में ये फार्मूला इस्तेमाल किया था, जिसकी सफलता के बाद इसे अब एचटेट में भी लागू करने का फैसला लिया गया है।

परीक्षा 2 और 3 दिसंबर को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2 दिसंबर की सुबह लेवल-2 जबकि 3 दिसंबर की सुबह लेवल-2 और शाम को लेवल-1 की परीक्षा कराएगा। प्रश्नपत्र में क्यूआर कोड के इस्तेमाल के साथ अल्फा नेमरिक और हिडन फीचर भी शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र को क्यूआर कोड से तुरंत पहचानना संभव होगा। अगर कोई प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर आउट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा।

इस बार साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 2021 में हुई एचटेट में एक लाख 87 हजार परीक्षार्थी थे, जबकि 2022 की एचटेट में तीन लाख पांच हजार 718 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस बार की एचटेट में करीब साढ़े 3 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें करीब दस फीसदी तो दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। संवाद

यह भी पढ़ें : Sainik School Kunjpura : हरियाणा के अन्य जिलों में भी खोले जाएंगे सैनिक स्कूल : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Model Sanskriti Schools : प्रदेश के मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे 3 लाख स्टूडेंट्स 

Tags: