India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 : विधानसभा आम चुनाव 2024 के खर्च पर्यवेक्षक अनुराग दुबे ने चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे संबंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट नियमित रूप से दें। इंटर स्टेट बार्डर के साथ लगते ऐरिया व गांवों पर विशेष निगरानी रखें और चौकसी बढ़ाएं, अवैध शराब व पैसे के लेनदेन की सूचना मिलते ही टीमें तुरंत एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाए।
वे रविवार को जिला सचिवालय के सभागार में सहायक खर्चे पर्यवेक्षक, अकाउंटिंग टीम, वीवीटी, वीएसटी व अन्य से संबंधित टीमों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक मनदीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश टीनू पोसवाल, तहसीलदार चुनाव सुदेश राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। अनुराग दुबे ने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अनुराग दुबे ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के सदस्य टेलीविजन व समाचार पत्रों में उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों व चुनाव संबंधी समाचारों पर बारीकी से नजर रखें। इसके साथ-साथ प्रचार संबंधित विज्ञापनों को समय सहित रजिस्टर में नोट करें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर होने वाले अनावश्यक व विवादित प्रचार पर भी निगरानी रखें। कुछ भी संदिग्ध या भ्रामक प्रचार लगने पर तुरंत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित आरओ को इसकी जानकारी दें।
चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अनुराग दुबे ने चुनाव खर्च से संबंधित सूचना देने हेतु आमजन के लिए अपना व्यक्तिगत नंबर शेयर किया है कोई भी व्यक्ति 97 294 31184 मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क कर सकता है।
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…