होम / Captain Varun’s Funeral कैप्टन वरुण का अंतिम संस्कार

Captain Varun’s Funeral कैप्टन वरुण का अंतिम संस्कार

• LAST UPDATED : December 17, 2021

इंडिया न्यूज, भोपाल।
Captain Varun’s Funeral 8 दिसंबर को तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका सहित 13 लोग अकाल मौत का ग्रास हुए थे। इसी हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे जोकि जिंदगी और मौत के लड़ते हुए 8 दिन बाद दम तोड़ गए थे।

भाई और बेटे ने दी मुखाग्नि (Captain Varun’s Funeral)

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को भोपाल के बैरागढ़ विश्राम घाट पर राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई तनुल और बेटे रिद रिमन ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दें कि इससे पहले एक फूलों से सजे ट्रक में उनकी पार्थिव देह को यहां लाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में लोगों ने भारत माता की जय, वरुण सिंह अमर सिंह के नारे लगाए।

इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि (Captain Varun’s Funeral)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विश्राम घाट पहुंचकर शहीद को सैल्यूट किया। मंत्री विश्वास सारंग, पीसी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और कुणाल चौधरी समेत काफी संख्या में आम लोग मौजूद रहे। एयरफोर्स के जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया।

एक करोड़ की सम्मान निधि परिजनों को देंगे : मुख्यमंत्री (Captain Varun’s Funeral)

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद वरुण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि मैं भारत माता के सच्चे सपूत शौर्य के प्रतीक वीर योद्धा वरुण सिंह के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। वे अद्भुत और अद्वितीय योद्धा थे। उन्होंने पहले भी मौत को मात दी थी लेकिन अब वे हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीद को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि भी परिजनों को भेट करेंगे।

Also Read: Bipin Rawat Army Helicopter Crash Update CDS बिपिन रावत का निधन, हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT