होम / Car Accident in Sonipat: कार और डंपर की टक्कर में कार सवार बच्चे और बुजुर्ग की हुए मौत

Car Accident in Sonipat: कार और डंपर की टक्कर में कार सवार बच्चे और बुजुर्ग की हुए मौत

• LAST UPDATED : July 10, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Car Accident in Sonipat): हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे में जीटी रोड पर मंडी के सामने फ्लाईओवर पर शनिवार की रात को कार और डंपर की टक्कर हो गयी जिसमे एक बुजुर्ग और बच्चे की मौत हो गई। जोड़ा घायल हो गया। सूचना की खबर मिलते ही बड़े औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का इलाज करवाने के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालत में जोड़े को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन जानकार उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल ले गए।

मंडी के सामने फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

पानीपत शहर के रहने वाले ओमप्रकाश, पत्नी मोनिका, बेटे लक्ष्य तीनों दिल्ली शादी में गए थे। जब वो वहां से वापस आ रहे थे तो उनके जानकार पानीपत के गांव करहंस निवासी किशन भी उनकी कार में सवार हो गए। पानीपत जाते हुए जब वह अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मंडी के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार की टक्कर डंपर के साथ हो गई।

यह भी पढ़ें: Haryana Panchayati Elections: हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू: दो चरणों में होंगे चुनाव, पंच के लिए मतपत्र से होगा मतदान

तीन लोग गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार आगे से पूरी तरह डैमेज हो गई। कार सवार ओमप्रकाश, उसकी पत्नी मोनिका व बेटा लक्ष्य तथा किशन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना की खबर मिलते ही बड़े थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को बड़ी मुश्किल से डंपर से अलग कर घायलों को कार से बाहर निकाला।

दो लोगो मृत घोषित कर दिया गया

घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने लक्ष्य और किशन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए ओमप्रकाश व पत्नी मोनिका को रोहतक रेफर कर दिया गया। अभी ओमप्रकाश और उसकी पत्नी मोनिका को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बड़ी थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीन ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 341 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT