होम / Karnal National Highway पर रोडवेज बस से टकराई कार, एयरबैग ने बचाई जान 

Karnal National Highway पर रोडवेज बस से टकराई कार, एयरबैग ने बचाई जान 

BY: • LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal National Highway : करनाल नेशनल हाईवे पर सोमवार को हरियाणा रोडवेज बस और कार की जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में गाड़ी के दोनों एयरबैग खुलने की वजह से कार चालक की जान बच गई, वहीं इस हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाकर जाम की स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया।

Karnal National Highway : हरियाणा रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगाए

जानकारी अनुसार करनाल स्थित अल्फा सिटी निवासी कर्मबीर गुप्ता घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और सोमवार को वह अपने घरौंडा ऑफिस का काम निपटाकर अपने घर करनाल वापस लौट रहे थे। उनके साथ उनका ड्राइवर गौतम भी था। करनाल सेक्टर-8 के पास हाईवे पर हरियाणा रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे उनकी कार बस के पीछे जा टकराई।

पता चला कि बस ड्राइवर ने किसी व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए थे

ड्राइवर गौतम ने बताया कि हादसे से पहले कार और बस के बीच पर्याप्त दूरी थी, लेकिन बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह टक्कर हुई। बाद में पता चला कि बस ड्राइवर ने किसी व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए थे। हालांकि इस पूरी घटना में सब सुरक्षित हैं, लेकिन कर्मबीर गुप्ता की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Haryana New Collector Rate: 1 दिसंबर से हरियाणा में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पर पड़ेगा भारी असर

HBSE Supplementary Exam Result 2024 : सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व ओपन स्कूल पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT