इंडिया न्यूज, रूपनगर।
Car Fell In Bhakra Canal, Rup Nagar प्रदेश के रूपनगर में आज (सोमवार) को एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ओवरटेक के चक्कर में प्राइवेट बस चालक ने कार को टक्कर मार दी। यह हादसा रूपनगर के पास भाखड़ा नहर पर स्थित पुल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल पर प्राइवेट बस चालक ने एक क्रेटा कार को टक्कर मार दी। इसक बाद कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नहर में गिर गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अभी तक पांच शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से दो शव पुरुष, दो महिला और एक बच्चे का है। Rup Nagar Accident
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की टक्कर के बाद जैसे ही कार नहर में गिरी तो कार सवारों ने खुद को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने शौर भी मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों को नहर में एक महिला का पर्स तैरता हुआ मिला। जिसे उन्होंने प्रयास करके नहर से बाहर निकाल लिया। जब पर्स की जांच की गई तो उसमें से निकले दस्तावेजों के आधार पर महिला की पहचान हुई। इसके मुताबिक कार में राजस्थान के सीकर जिले के गांव बोरिया की सरिता पुनिया पत्नी सतीश कुमार पुनिया सवार थी। पुलिस अब इसी दस्तावेज के आधार पर अन्य मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार आनंदपुर साहिब की तरफ से आ रही थी। वहीं हादसे की वजह बनी प्राइवेट बस भी आनंदपुर साहिब की तरफ से आ रही थी। बस स्पीड में थी और चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार को चपेट में ले लिया।
Also Read: रूसी हमलों से यूक्रेन के 11 लोगों की मौत Today is the 54th day of the war between Russia and Ukraine
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…