होम / Kaithal Car Fire : सड़क पर धू-धूकर जली चलती कार और कुछ ही समय में …, ये रहा आग का कारण

Kaithal Car Fire : सड़क पर धू-धूकर जली चलती कार और कुछ ही समय में …, ये रहा आग का कारण

BY: • LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal Car Fire : आजकल अनेक चलते वाहनों में आग लगने के समाचार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में भी कैथल में एक कार में भयंकर आग लग गई। जी हां, जिले के रेलवे गेट के निकट बीती रात लगभग 12 बजे चलती कार में अचानक धुआं उठने लगा और पलभर में पूरी आग आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर स्वाह हो गई। गाड़ी के मालिक की मानें तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा।

Kaithal Car Fire : कार चालक एक शादी समारोह से लौट रहा था

कार मालिक ने कहा कि रात को वह एक शादी के समारोह से अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में जा रहा था, तभी उसकी कार के एसी वाले बलोर से धुआं उठता दिखा। उसे गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ और वह फौरन नीचे उतर गया। कुछ सेकेंडों में धुंआ आग में बदल गया और पूरी गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। सूचना दिए जाने के तुरंत कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी।

Haryana Police: हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी गिरफ्तार, कई अवैध पिस्तौल बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT