होम / Car looted in Sonipat : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार छीनी

Car looted in Sonipat : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार छीनी

BY: • LAST UPDATED : April 15, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Car looted in Sonipat) : सोनीपत में एक दंपति से कार लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। रात्रि लगभग 1.30 बजे डेढ़ बजे बाइक सवार 3 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उक्त वारदात को अंजाम दिया है। दंपती से मारपीट कर उनकी ज्वैलरी व नगदी सहित कार लूट ली।

जानकारी के अनुसार झज्जर के गांव ग्वालीसन निवासी संदीप एक परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा था कि गांव कामी चौक पर रास्ता पूछने के लिए कार रोकी थी कि इतने में ही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक आई जिस पर आए तीन बदमाशों ने कार को लूट लिया। इतना ही नहीं पीड़ित दंपती को कार में सो रही बेटी बेटियों तीन साल की पल्लवी व 10 माह की पीहू को उतारने के लिए भी बदमाशों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।

ये बोली पुलिस

सदर सोनीपत के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार छिनने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें : India-Pakistan Border Smuggling : अमृतसर सरहद पर जवानों ने ड्रोन को खदेड़ा, 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT