India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : नेशनल हाइवे पर समालखा के सामुदायिक अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर देर रात चलती कार में आग लग गई जिसमें सवार दंपति बाल-बाल बचे। जिसकी सूचना पुलिस व समालखा दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण कार व अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
जानकारी मुताबिक जांच कर्मी एवं एएसआई संजीव कुमार के मुताबिक पानीपत से एक कार दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह रात्रि करीब 11:30 बजे मनाना फ्लाईओवर पर पहुंची तो इसी दौरान कार के इंजन में धुआं उठने लगा जिस पर चालक ने गाड़ी रोक दी और आग लग गई जिसमें सवार क्रांति विशाल व उसकी पत्नी निवासी न्यू दिल्ली तुरंत पिठू बैग लेकर सुरक्षित बाहर निकल आए और पानी की बोतलों से आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसकी सूचना पुलिस व समालखा व दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारण कार व उसके अंदर रखा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। चालक विशाल क्रांति ने बताया कि वह दोस्त की गाड़ी मांगकर लाया था। जांच कर्मी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
Hisar Accident News : घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा… तालाब में गिरी कार, व्यक्ति की मौत
Drug Supplier Arrested : 5 किलो 300 ग्राम गांजा तस्करी मामले में सप्लायर को काबू किया