India News (इंडिया न्यूज़), Money Laundering Case, चंडीगढ़ : पानीपत समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर के खिलाफ आखिर ईडी ने कार्रवाई कर ही दी। बता दें कि ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर धर्म सिंह छोकर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, ईडी ने गुरुग्राम में माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की सारी प्रॉपर्टी और ऑफिस भी सीज कर दिया है।
बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले विधायक धर्म सिंह छोकर के गुरुग्राम और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। रेड के दौरान ही ईडी को काफी सबूत मिले थे। जिसके आधार पर ही केस दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान ईडी ने गुरुग्राम स्थित कोठी पर कई गाड़ियां भी जब्त की।
वहीं आपको यह भी बता दें कि ईडी की रेड की सूचना के बाद विधायक धर्म सिंह छोकर और उनका बेटा सिकंदर फरार चल रहे हैं। ईडी के केस दर्ज करने के बाद विधायक व उसके बेटे की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Rain Alert : मॉनसून के फिर सक्रिय होने के आसार, बीमारियों ने अपने पांव पसारे
यह भी पढ़ें : Chirayu Yojana के तहत बढ़ेगा स्वास्थ्य लाभार्भियों का दायरा : सीएम मनोहर लाल