होम / Case Registered On Congress MLA : कांग्रेस विधायक मामन खान एवं दो समर्थकों पर मामला दर्ज

Case Registered On Congress MLA : कांग्रेस विधायक मामन खान एवं दो समर्थकों पर मामला दर्ज

• LAST UPDATED : August 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Case Registered On Congress MLA : सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक मामन खान व उनकी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के अलावा वोट न देने पर गोली मारने की बात कहने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। नूंह पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर दिख रहे दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Case Registered On Congress MLA : वोट न देने वालों को गोली मारने की धमकी दे रहे

जानकारी के मुताबिक नूंह पुलिस ने सोशल मीडिया पर नज़र रखने के लिए एक टीम गठित की हुई है। टीम के सदस्य मनोज कुमार ने साइबर क्राइम थाना नूंह पुलिस को शिकायत में कहा कि दो युवा फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान व उनकी पार्टी के पक्ष में वोट करने की कह रहे हैं और साथ ही वोट न देने वालों को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गलत कमेंट करने वाले लोगों पर रखी जा रही है सख्ती से निगरानी

साइबर थाना नूंह जांच अधिकारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि वीडियो में दो लड़के अपने आप को झिमरावट गांव का बता रहे हैं। जिनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मुकदमा दर्ज कर उनकी छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने वाले लोगों की सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। नूंह पुलिस ने इसके लिए स्पेशल सैल गठित किया हुआ है, जो लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है।

अगर किसी भी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गलत बयानी की तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि इस मामले में अभी फिरोजपुर झिरका कांग्रेस विधायक मामन खान की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वीडियो में मामन खान के दो समर्थक साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें विकास की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्हें मामन खान के जैसा ही नेता चाहिए। वह भूखे रह सकते हैं, लेकिन उनको आवाज बुलंद करने वाला ऐसा ही विधायक फिरोजपुर झिरका विधानसभा में मिलना चाहिए।

Nilokheri Vidhan Sabha : कांग्रेस की टिकट पर 88 दावेदारों ने नीलोखेड़ी से भरा आवेदन

CM’s strong attack on Hooda : कहा – हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल के एक-एक मिनट का हिसाब है मेरे पास