टोहाना/सुशील
टोहाना के सिंबलवाला रोड़ स्थित ‘सतीश राधेश्याम’ गोदाम में यूपी से सस्ता गेंहू लाने का मामला सामने आया है. जिसमें मार्केट कमेटी ने कार्रवाई करते हुए सतीश राधेश्याम फर्म से हजारों रूपए की मार्केट फीस और जुर्माना वसूला है।
कमेटी प्रशासन ने आढतियों को चेतावनी देते हुए बताया, कि गलत तरीके से कार्य करने वालों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को मार्केट कमेटी सचिव सतबीर सिंह के पास गुप्त सूचना आई थी, कि सतीश राधेश्याम फर्म ने अवैध तरीके से यूपी से गेंहू लाया है, जिसे अनाज मंडी में बिना मार्केट फीस दिए बेचा जाएगा. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 346 क्विंटल अवैध गेंहू को जब्त किया, जिसे ट्रॉलियों में भरा जा रहा था।
टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त फर्म से 26 हजार 314 रूपए मार्केट फीस के साथ 6 हजार 580 रूपए का जुर्माना लगाया है. शहर में पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां बाहर से गेंहू और धान को सस्ते दाम पर लाकर प्रदेश में बेचा जाता है, जिससे सरकार को काफी खामियाजा भुगतना पड़ता है.
एसे अवैध तरीके अनाज की खरीदी बिक्री पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अन्य राज्यों से आकर सरकार की मार्केट फीस की चोरी करके फसल बेचने वालों पर लगाम लगाई जा सके।
इस बारे में मार्केट कमेटी के अतिरिक्त सचिव बलवान ने बताया, कि सतीश ‘राधेश्याम फर्म’ ने यूपी से गेंहू गोदाम में लाने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कमेटी ने गेंहू को गोदाम में रखकर गोदाम को सील कर दिया था।
सचिव ने बताया कि फर्म के पास ट्रैडिंग का लाइसेंस होने के चलते, उससे 26 हजार 314 रूपए फीस और 6 हजार 580 रूपए का जुर्माना लगाया है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई फर्म इस तरह से फसल लाकर बिना मार्केट फीस दिए हुए बेचने का काम करती है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज यानि…
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…