होम / मुरथल के ढाबों पर बढ़ते कोरोना के केस, जिला प्रशासन ने मीटिंग बुलाई

मुरथल के ढाबों पर बढ़ते कोरोना के केस, जिला प्रशासन ने मीटिंग बुलाई

BY: • LAST UPDATED : September 8, 2020

सोनीपत/सन्नी मलिक

मुरथल के ढाबे अपने परांठो के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन अब ये कोरोना के लिए प्रसिद्ध होते जा रहे हैं. ढाबों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल कर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने सभी ढाबा मालिको की एक मीटिंग बुलाई और सभी को नियमों के तहत खोलने की हिदायत और चेतावनी दी. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

सोनीपत के मुरथल के ढाबे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं. पिछले सप्ताह यहां के सुखदेव ढाबे और गरम धरम ढाबे से कोरोना के 75 केस निकल कर सामने आए. पिछले 24 घंटे में पहलवान, आहूजा, झिलमिल, साहेब और अन्य दो ढाबों के कर्मचारी पॉजिटिव निकले तो जिला प्रशासन ने डीसी सोनीपत श्यामलाल पुनिया के नेतृत्व में सभी मालिकों को एडीसी दफ्तर में बने डीआरडीओ हाल में मीटिंग के लिए बुला लिया.

प्रशासन ने सभी को चेतावनी और हिदायत दी है ढाबों को नियमों के तहत ही खोलें. ढाबे पर आने-जाने वाले शख्स और परिवार का ब्यौरा रजिस्टर में लिखें. ढाबे की सीसीटीवी फुटेज जिला प्रशासन को दें ताकि ढाबों की कार्यप्रणाली पर नज़र रखी जा सके.

सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने बताया कि सभी ढाबा मालिकों को 10 सितंबर तक ढाबों पर पूरी व्यवस्था करने के लिए कहा है. और सभी ढाबा मालिक और संचालक अपने ढाबे और होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी प्रशासन को देंगे ताकि प्रशासन सभी ढाबा की कार्यप्रणाली पर नजर रख सके. नियमों का पालन नहीं करने वाले ढाबों और होटलों पर कार्रवाई की जाएगी.