India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honor Killing In Faridabad : फरीदाबाद जिले के धौज गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक मां और भाई ने मिलकर 18 साल की लड़की की हत्या कर शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ, जब सऊदी अरब में रहने वाले पिता ने मेल से पुलिस को शिकायत भेजी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर लड़की के कंकाल को घर के आंगन से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मां और बेटे को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले यह लड़की किसी लड़के के साथ चली गई थी।
जानकारी मुताबिक मृतक लड़की का पिता सऊदी अरब में ट्रक चलाता है। उसने पुलिस कमिश्नर को भेजे गए पत्र में लिखा था कि वो अपनी पत्नी से बात करना चाहता है। वो अपनी पत्नी से कई बार बेटी से बात कराने के लिए कह चुका है, लेकिन वो उससे बात नहीं करवाती है। उसे शक है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। कृपया इस मामले की उचित जांच की जाए। सऊदी अरब से आए इस ईमेल के बाद पुलिस पीड़ित के घर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद उसकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की। पुलिस ने ताहिर की पत्नी हनीफा बेगम और उसके बेटे निज्जा को पूछताछ के लिए घौज थाने में बुलाया।
दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी बेटी गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ भाग गई थी। कुछ दिनों बाद वह वापस आ गई। एक दिन उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटे ने बताया कि लज्जा के डर से उन्होंने फरवीना के शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। जैसे ही पुलिस को ये बात पता चली तो उन्होंने खुदाई कराकर मृतका के कंकाल बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस की मानें तो रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…