होम / नकली पिस्टल दिखाकर लूट का मामला, आरोपी गिरफ्तार

नकली पिस्टल दिखाकर लूट का मामला, आरोपी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : March 26, 2021

संबंधित खबरें

टोहाना

पेट्रोल पम्प पर नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है…बता दें आरोपी पंजाब का रहने वाला है।

नकली पिस्टल दिखा कर नकदी और मोबाइल छीना था

आरोपी ने शहर के धर्मपाल संतलाल पेट्रोल पंप पर पहले तो फ्री में तेल डलवाया…फिर नकली पिस्टल दिखा कर नकदी और मोबाइल छीना…आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गांव जमालपुर स्थित फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है… पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के लहरागागा के गांव अडक्वास निवासी प्रेम के रूप में हुई है… पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई क्वालिस गाड़ी, के साथ छीनी गई नकदी, मोबाइल पिस्टल को बरामद किया है… वारदात में प्रयोग की गई स्थल खिलौना पिस्तौल बताई गई है।

जानकारी के अनुसार गांव नांगला निवासी कर्मवीर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था… कि वह चंडीगढ़ रोड स्थित 33 केवी बिजली घर के सामने पेट्रोल पंप पर कार्य करता है… उसने बताया कि बुधवार रात्रि करीबन दस बजकर 45 मिनट पर क्वालिस गाड़ी पंप पर आई… जिसके चालक ने अपना मुंह को ढका हुआ था और गाड़ी के टैंक को फुल करने को कहा… उसने बताया कि गाड़ी के टैंक को फुल करने के बाद जब वह चालक से रुपए मांगने के लिए गया… तो उसने पिस्टल तान कर नगदी देने को कहा… उसके बाद गाड़ी चालक उससे मोबाइल और दो हजार नगदी छीन कर ले गया।

घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी और अपने मालिक को घटना बारे अवगत कराया… पंप के मालिक अमृतलाल जैन मौके पर पहुंचकर बातचीत की… इस दौरान थाना शहर प्रभारी सुरेन्द्रा और सीआईए प्रभारी साधुराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे… सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की… आरोपी को गांव जमालपुर स्थित फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी, छीनी गई नकदी, मोबाइल और पिस्टल को बरामद कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने खिलौना पिस्तौल का इस्तेमाल किया था… डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा।