होम / 1 करोड़ रिश्वत के साथ GST अधिकारी गिरफ्तार

1 करोड़ रिश्वत के साथ GST अधिकारी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 15, 2020

रोहतक: शनिवार को जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था वहीं  रोहतक में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की कार्रवाई कर रही थी। सुबह सीबीआई की टीम ने रोहतक के सेक्टर 3 में  रिश्वत के मामले दस्तक दी। सीबीआई की टीम ने केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक के घर एक करोड़ रूपये बरामद किये। सीबीआई की टीम ने आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक कुलदीप हुड्डा को गिरफ्तार किया।आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक रोहतक में ही केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में तैनात था।

सूत्रों के अनुसार सोनीपत के इंडस्ट्रियल राई में एक मेडिसिन की फैक्ट्री के मालिक से रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में शिकायत सीबीआई चंडीगढ़ को दी । सीबीआई ने आरोपी कुलदीप हुड्डा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई चंडीगढ़ ने रिश्वत मामले में रोहतक सीजीएसटी कार्यालय में तैनात दो अधीक्षक गुरविंदर सोहल,कुलदीप हुड्डा, और दो इंस्पेक्टर प्रदीप  ,रोहित मलिक मामला दर्ज कर लिया है।

सीबीआई ने पहले आरोपी कुलदीप हुड्डा के घर पर कई घण्टे कार्रवाई की उसके बाद केंद्रीय जीएसटी कार्यालय में कई घंटों तक छानबीन भी की। आरोपी कुलदीप हुड्डा को सीबीआई अपने साथ चंडीगढ़ ले गई। इस मामले में सीबीआई ने रोहतक मीडिया से कोई बात नहीं की।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT