India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sonali Murder Case Mystery : सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई जल्द कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोनाली की गोवा में हुई हत्या की जांच कर रही सीबीआई हरियाणा के कई सफेदपोशों से पूछताछ करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में पिछले साल सीबीआई की टीम ने सोनाली फोगाट के घर से डिजिटल लॉकर बरामद किया था।
गोवा कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने डिजिटल लॉकर को खोल दिया है। इससे पहले हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुधीर सांगवान डिजिटल लॉकर का कोड नहीं बता रहा था। इस लॉकर में सीबीआई को ऐसे अहम सबूत मिले हैं जो इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त 2022 को गोवा में नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप था कि उनकी हत्या की गई है। इस केस में कई लोगों के नाम सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था। 2 साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई अभी तक इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप है कि सीबीआई इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई हमारे परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दे रही। हमारी अनुपस्थिति में सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट का डिजिटल लॉकर ले गई। हमारी मांग है कि डिजिटल लॉकर हमारी उपस्थिति में खोला जाना चाहिए था। अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई सोनाली को न्याय नहीं दिला पा रही। अब हमारा परिवार मुंबई में सीबीआई हाईकोर्ट में अपील करेगा।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…