India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sonali Murder Case Mystery : सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई जल्द कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोनाली की गोवा में हुई हत्या की जांच कर रही सीबीआई हरियाणा के कई सफेदपोशों से पूछताछ करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में पिछले साल सीबीआई की टीम ने सोनाली फोगाट के घर से डिजिटल लॉकर बरामद किया था।
गोवा कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने डिजिटल लॉकर को खोल दिया है। इससे पहले हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुधीर सांगवान डिजिटल लॉकर का कोड नहीं बता रहा था। इस लॉकर में सीबीआई को ऐसे अहम सबूत मिले हैं जो इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त 2022 को गोवा में नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप था कि उनकी हत्या की गई है। इस केस में कई लोगों के नाम सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था। 2 साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई अभी तक इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप है कि सीबीआई इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई हमारे परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दे रही। हमारी अनुपस्थिति में सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट का डिजिटल लॉकर ले गई। हमारी मांग है कि डिजिटल लॉकर हमारी उपस्थिति में खोला जाना चाहिए था। अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई सोनाली को न्याय नहीं दिला पा रही। अब हमारा परिवार मुंबई में सीबीआई हाईकोर्ट में अपील करेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…