दिल्ली/
CBSE 10th result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है, छात्र CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर(CBSE 10th result) रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी देखा जा सकता है, इस साल 99.04 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं, पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस साल CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं, जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।
10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 98.89 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.24 फीसदी रहा, मतलब कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 0.35 फीसदी बेहतर रहा।
इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 2 लाख 97 हजार 128 छात्रों में से 2 लाख 76 हजार 997 छात्र पास किए गए हैं।
केंद्रीय विद्यालय और सीटीएसए का रिजल्ट 12वीं की तरह 10वीं में भी 100 फीसदी रहा है।