CBSE Exam Update
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
सीबीएसई बोर्ड ने पहली बार बारहवीं क्लास के जो पिछले 6 साल से से फ़ैल हुए विद्यार्थी को बड़ा तोफा दिया हैं यानी जो विद्यार्थी 2016 से 2020 के बीच 12वीं में फेल हुए हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी और कम अंक होने के बावजूद परीक्षा में सफल नहीं सके थे। वे 20 दिसंबर तक परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। इन्हें प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में परीक्षा में बैठना होगा। वे संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में नहीं गिने जाएंगे। और इसके साथ फॉर्म 2 दिसंबर से भरे जा रहे है। बोर्ड की पांच विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 15 सौ रुपये तथा अतिरिक्त विषय के लिए प्रति विषय तीन सौ रुपये देने होंगे। विलंब शुल्क के तौर पर दो हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी देय होगा।
Also Read : Beijing Olympics 2022 Update अमेरिका के बाद आस्ट्रेलिया ने भी किया बहिष्कार
पहले तीन साल के फ़ैल विद्यार्थियों का आवेदन करने का मौका दिया था । इस बार बोर्ड ने जो 6 साल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया था अब उनको मौका दिया गया है डॉ राजन लांबा ने बताया कि 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 के फेल छात्र इस बार 2022 में प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में अप्लाई कर सकते है
विद्यार्थियों को 2022 में होने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके लिए पाठ्यक्रम टर्म-दो का ही रहेगा। परीक्षा फार्म सिर्फ आनलाइन भरा जाएगा और विद्यार्थियों को उसी अनुसार रोल नंबर जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों के घर डाक से पहुंचेगा। यही नहीं शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा संबंधी कार्रवाई का मौका मिलेगा। यदि विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास हो चुके हैं और प्रायोगिक परीक्षा में फेल हैं। उन विद्यार्थियों को लिखित व प्रायोगिक दोनों ही परीक्षाएं देनी होंगी। –