CBSE Result 2021 : सीबीएई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में पंचकूला भवन विद्यालय के छात्र हितेश्वर शर्मा ने ऑल इंडिया टॉप किया है, जिसमें उनके 99.8 प्रतिशत अंक आए हैं, हरियाणा का नाम केवल खेल और खिलाडियों तक ही सीमित नहीं है, यह हितेश्वर ने साबित कर के दिखाया है, हरियाणा सरकार ने हितेश्वर को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हितेश्वर को टॉपर बनने के लिए बधाई दी और प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रु. देने की घोषणा की।
हितेश्वर के सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनोमिक्स और फिजिकल एजुकेशन में 100-100 नंबर हैं, जबकि अंग्रेजी में 99 नंबर हासिल मिले हैं, हितेश्वर शर्मा ने 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट में कहा था कि, जो निरंतर मेहनत करेगा टॉप वही करेगा, हितेश्वर शर्मा का कहना है कि उनके पिता आशुतोष राजन उनके रोल मॉडल हैं, हितेश्वर आइएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, हितेश्वर कहते हैं कि 2 महीने की पढ़ाई के बाद कोई टॉपर नहीं बन सकता।, इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत होती है।
वहीं अगर हितेश्वरके माता पिता की बात करें तो तेश्वर शर्मा के 99.8 प्रतिशत अंक हैं, पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने 12वीं क्लास में टॉप किया, हितेश्वर के पिता आशुतोष राजन हरियाणा में एक्साइज कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, और मां मीनाक्षी शर्मा हाउस वाइफ हैं,