होम / राज्य के पुलिस थानों व चौकियों में 1 अप्रैल, 2022 तक लगेंगे CCTV Camera- अनिल विज

राज्य के पुलिस थानों व चौकियों में 1 अप्रैल, 2022 तक लगेंगे CCTV Camera- अनिल विज

• LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

CCTV Camera : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय मार्गों व राज्य के राजमार्गों पर भारी वाहनों के लिए एक लेन ड्राइविंग को दुरुस्त किया जाएगा ताकि छोटे व मध्यम वाहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पुलिस थानों व चौकियों में 1 अप्रैल, 2022 तक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। विज यहां पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर भारी वाहनों जैसे ट्रक इत्यादि की ड्राइविंग को एक लेन में सुनिश्चित किया जाए और इस नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर नो-पार्किंग एरिया में खड़े भारी वाहनों का विशेष ध्यान रखें ताकि कोहरे में जान व माल की हानि को रोका जा सके।

बैठक में गृह मंत्री ने ट्रैफिक पुलिस की आईजी राजश्री सिंह को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर ट्रैफिक से संबंधित विभिन्न चिन्हों के बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

विज ने कहा कि हमें लोगों को सेफ ड्राइविंग के लिए तैयार करना होगा ताकि लोग सुरक्षित वाहन चलाएं और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक से संबंधित शिक्षित करना होगा। CCTV Camera

Read More : Press Conference of Randeep Surjewala and Kiran Choudhary अनिल नागर की बर्खास्तगी के सहारे बड़े मगरमच्छों का बचाने में जुटी सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT