होम / CCTV Camera Missing From Polling Booth : भिवानी के पोलिंग बूथ में लगा सीसीटीवी कैमरा मिला गायब, पुलिस को दी शिकायत 

CCTV Camera Missing From Polling Booth : भिवानी के पोलिंग बूथ में लगा सीसीटीवी कैमरा मिला गायब, पुलिस को दी शिकायत 

• LAST UPDATED : May 26, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CCTV Camera Missing From Polling Booth : शनिवार को प्रदेश भर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इसी बीच सामने आया कि भिवानी में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के हलके तोशाम में बूथ नंबर-8 में लगा सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया। पोलिंग बूथ अधिकारी ने मामले की शिकायत तोशाम थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है

सूत्रों के मुताबिक़ तोशाम के बूथ नंबर-8 पर पोलिंग पार्टी अधिकारी अंकुर ने बताया कि पोलिंग पार्टी (54) जब बूथ नंबर 8 खानक में पहुंची तो यहां लगा सीसीटीवी कैमरा गायब मिला। इसकी सूचना बीएलओ और सरपंच खानक को दी गई। उन्होंने बताया कि कैमरा लगाया गया था, लेकिन पोलिंग पार्टी के वहां पहुंचने से पहले ही इसको शुक्रवार को ही किसी ने चोरी कर लिया।
कैमरे को अज्ञात व्यक्ति मतदान होने से पहले ही उतार ले गए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एआरओ तोशाम को दी। बूथ नंबर 8 के प्रैजाइडिंग अधिकारी अंकुर ने तोशाम थाना में शिकायत दी। पोलिंग बूथ ऑफिसर की शिकायत मिलने के बाद एसएचओ तोशाम शिवकुमार व तहसीलदार मौके पर पहुंचे‌। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरी तहक़ीकत कर ये जानने के प्रयास में जुट गई है कि आख़िरकार इस वारदात को अंजाम दिया है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT