इंडिया न्यूज, रुद्रप्रयाग।
CDS General Bipin Rawat उत्तराखंड, केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने केद्र सरकार से भारत के पहले सीडीएस स्व. बिपिन रावत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। पोस्ती ने कहा कि उनकी भेंट केदारनाथ एवं टिहरी में उनसे हुई थी। रावत हमेशा ही देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के बारे में सोचते थे। वे गढ़वाल एवं उत्तराखंड के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। ज्ञात रहे कि 19 सितंबर 2019 को बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ केदारनाथ आए थे। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक भी किया था। बता दें कि रावत का उत्तराखंड के साथ विशेष लगाव रहा है।
ज्ञात रहे कि 8 दिसंबर को सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत की मौत हो गई थी।