होम / घर में ही मनाओ होली नहीं तो होगी 188 के तहत कार्रवाई

घर में ही मनाओ होली नहीं तो होगी 188 के तहत कार्रवाई

• LAST UPDATED : March 27, 2021

सोनीपत

कोविड-19 के दौरान होली का त्यौहार इस बार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा. और इसी के चलते जिला सोनीपत प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं, लोग घरों में रहकर ही होली का त्यौहार सुरक्षित रूप से मना सकेंगे. पालना न करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना के मामले प्रदेश में तीसरे नंबर पर है

सोनीपत जिले में बढ़ते कोविड19 मरीजों की संख्या ग्राफ चिंता का विषय बनता जा रहा है. सोनीपत ऐसा जिला है जहां कोरोना के मामले प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. वहीं अब करीब एक हफ्ते से कोरोना मरीजों की संख्या 300 तक पहुंच गई है. एक दिन सर्वाधिक 58 मरीज करोना के सामने संख्या आये हैं. इसको लेकर जिला उपायुक्त ने बढ़ते कोरोना को लेकर जानकारी दी, और लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने के बात की. आज जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया गोहाना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

सोनीपत के जिला उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, इस बार सार्वजनिक रूप से होली का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा. और निर्देशों की पालना न करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं जिला उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से घर में रहकर सुरक्षित होली मनाने की भी अपील की है।