India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब रुझान आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में हरियाणा में कही न कही कांग्रेस आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आपको बता दें जो शुरूआती रुझान सामने आये हैं उनमे, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के उम्मीदवार 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं अगर बात करें INLD की तो इस पार्टी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं । हैरान कर देने वाली बात यह है कि, जेजेपी अब तक एक भी सीट पर लीड नहीं कर पाई है।
Haryana Assembly Results 2024 : परिणाम से पहले Hooda ने ये दिया बड़ा बयान
जैसे ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की मतगणना शुरू हुई वैसे ही कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में जलेबी बंटनी शुरू हो गई है। वही कांग्रेस के सभी कार्येकर्ता जश्न मना रहे हैं। इसी बीच कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे हैं।इतना ही नहीं बल्कि मतगणना शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर पटाखे जलने शुरू हो गए और ढोल नगाड़े भी बजने लगे। पुरे हरियाणा में आतिशबाजी का माहौल है। साथ ही रुझान आते ही जीत की जलेबी भी बांटने लगी।
इसी बीच अब कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा कि, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं दुसरी तरफ, कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और बाकी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांटते नजर आए हैं जबकि अभी तक पूरी तरह से इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि आखिर कौन जीत रहा है हरियाणा चुनाव ।
Rewari News : रेवाड़ी में 21 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं