प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Safai Karamcharis Commission : हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं । सफाई कर्मचारियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग तेजी से कार्य कर रहा है।
आयोग द्वारा प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर समीक्षा की जा रही है ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके। चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार करनाल प्रवास के दौरान शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने चेयरमैन को पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ, शॉल देकर सम्मानित किया।
बैठक में सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगे रखी गईं, जिन पर चेयरमैन कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मचारियों को जल्द उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा नगर निकाय विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सफाई कर्मचारी संगठनों की ओर से दिए गए सुझावों को लागू करवानें का प्रयास किया जाएगा। सफाई कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है और इसी उद्देश्य से उनकी भलाई के लिए यह कमीशन काम कर रहा हैं।
इसके बाद चेयरमैन ने जिला सचिवालय में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी सफाई कर्मचारी की मृत्यु होने पर एक्सग्रेसिया नीति के तहत उसके परिजन को नौकरी में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान दस्ताने और मास्क जरूर पहनें।
उन्होंने एचएसआईआईडीसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को एसटीपी की सफाई प्रक्रिया संबंधित रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। इस मौके पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त देवेंद्र सिंह, डीएमसी अशोक कुमार, सीटीएम मोनिका, डीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ गुरमालक, प्रशांत, मोनिका, डिप्टी सीईओ रोजी, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रधान मुखपाल पुहाल, जोगेंद्र सिंह, जिला प्रधान उषा राम, प्रदेश मीडिया पर भारी सुरजीत सिंह, पीओ रवि कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चौपडा, राजेश शर्मा, रमेश, उप-प्रधान रोशनी, बाला, कप्तान राजेंद्र कुमार, बलजीत, कप्तान राजपाल रोशन, प्रकाश सतबीर लहणा पपू, रामपाल, सुखविंद्र आदि मौजूद रहे।
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि गावों में तैनात ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से सरपंच निजी काम न कराएं। किसी भी सफाई कर्मचारी को परेशान न किया जाए। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के ईएसआईसी कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाए, उनके बिलों में किसी प्रकार की देरी न की जाए।
उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…
हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए किया लंबा संघर्ष: स. जगदीश सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Election : हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak PGI : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…
किसानों की हर मांग मानना संभव नहीं : खट्टर करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : नूंह-होडल रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना…