होम / चैत्र नवरात्रि 2021: विधानसभा अध्यक्ष ने दी यज्ञ में आहुति

चैत्र नवरात्रि 2021: विधानसभा अध्यक्ष ने दी यज्ञ में आहुति

BY: • LAST UPDATED : April 13, 2021

पंचकूला/

चैत्र नवरात्र के पहले दिन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अपने परिवार सहित पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार सहित उन्होंने दर्शन किए. माता के दरबार में यज्ञशाला में उन्होंने यज्ञ किया.

ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत की

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत की, और प्रथम नवरात्र के अवसर पर और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को और देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि महामाई से विनती करते हैं, कि देश के ऊपर आए कोरोना के इस संकट का जल्द निवारण करें, ताकि कोरोना जल्द खत्म हो और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की ओर से प्रयास किया गया है, कि जो गाइडलाइंस हैं उस सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाए.

उन्होंने कहा कि हर घंटे के फ्लोट भक्तों के लिए तय किए गए हैं. ताकि श्रद्धालु मां के दर्शन कर सके. उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है और इसके प्रति लोगों की श्रद्धा केवल हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में है.

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध पीठ होने के चलते हैं, पूरे देश के श्रद्धालु नवरात्रों में माता के दर्शन करने आते हैं और ऐसे में कोरोना को देखते हुए विशेष इंतजाम माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए हैं.

महम कस्बे के काली देवी मंदिर में नवरात्र का शुभारंभ

महम कस्बे के काली देवी मंदिर में नवरात्र का शुभारंभ किया गया, शुभारंभ सैमाण गांव के सतगुरु मन्दिर के गद्दीनशीन महंत सतीश दास ने किया. इस दौरान भाजपा नेत्री राधा अहलावत भी पहुंची।

महंत सतीश दास ने आज के दिन को पवित्र बताया, वहीं राधा अहलावत ने कहा कि आज विक्रमी सम्वत की शुरुआत हो रही है. आज बैशाखी है आज का दिन सभी धर्मों के लिए पवित्र दिन है।

काली देवी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और पूरे शहर की परिक्रमा कर मन्दिर में आकर समाप्त हुई, 9 दिन तक व्रत रखा जाएगा और अष्ठमी या नवमी को भंडारा लगाया जाएगा।