होम / चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना महामारी पर आस्था पड़ी भारी, त्यौहार में दिख रही है लापरवाही!

चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना महामारी पर आस्था पड़ी भारी, त्यौहार में दिख रही है लापरवाही!

• LAST UPDATED : April 13, 2021

देश और प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, बता दें पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 61,000 करोना संक्रमण मामले सामने आए हैं. बता दें आज चैत्र की नवरात्रि का पहला दिन है और लोग भूल चुके हैं, कि उनपर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है इसी बीच सारे प्रदेश से खबर आ रही है,लगता है कोरोना पर आस्था भारी देखी जा रही है।

हरियाणा में भी पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार करोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं. साथ ही 14 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की बढ़ती लापरवाही देश पर भारी पड़ रही है, एसे में पूरे प्रदेश में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. आस्था के सामने लोगों को कुछ नहीं दिख रहा है।

कैथल जिले में कोरोना के बीच आस्था में लीन लोग

कैथल में माता गेट पर नवरात्र के दिन लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में लोग रात से ही उमड़ना शुरू हो गए हैं. भारी संख्या में लोग इस मेले में पहुंचे हुए हैं, कोई भी प्रशासन औक पुलिस का कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था, लोग कोविड-19 के नियमों  का पालन नहीं कर रहे हैं, साथ ही बेखौफ लोग बिना मास्क घूम रहे हैं, हालांकि कैथल जिले में रात 9:00 से 5:00 तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है, फिर भी लोगों में कोई डर नहीं देखा गया।

गुरुग्राम में नवरात्रि का पहला दिन

गुरुग्राम में भी इसी तरह लोगों की आस्था देखी गई बता दें गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चेत्र मेले के पहले नवरात्रे पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, देश के विभिन्न राज्यों से मां शीतला के दरबार में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबन्धों के बावजूद भीड़ में लोग लापरवाही दिखा रहे हैं. बिना मास्क के लोग दर्शन करने पंहुच रहे हैं।