नूह/कासिम खान
कोई भी वाहन चलाते समय अगर जरा भी आपसे मास्क लगाने में देरी की तो आपका चालान होना निश्चित है क्यों कि अब पुलिस मास्क के चालान काटने में इतना एक्टिव है जितना कोई नहीं,प्रशासन का कहना है मास्क लगाएं अपना और दूसरों का जीवन बचाएं,साथ ही ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें।
वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों और मास्क ना पहनने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है, पिनगवां पुलिस थाने के ठीक सामने पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिन लोगों के दस्तावेज ठीक मिले उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन जिनके वाहनों के कागजात के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया गया, उनके नियमों के तहत ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे, नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से पुलिस वसूल रही है, ट्रैफिक पुलिस के चलाए गए अभियान के दौरान वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली तो ऐसे लोग पूरी तरह चौकन्ने दिखे, पुलिस का मकसद सिर्फ लोगो के चालान काटना ही नहीं बल्कि लोगों को इस कोरोना की बढ़ती हुई संख्या से अवगत कराना और सड़क पर हो रही दुर्घटना को रोकना है, साथ ही जाम की स्थिति नियंत्रण करना है ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरि सिंह ने कहा कि रोजाना 50 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, साथ ही मास्क न पहनने वालों के भी चालान किये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन और पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत दो सप्ताह तक फेस मास्क न पहनने वाले लोगों को शिक्षित कर उन्हें मास्क की महत्वता के बारे जागरूक किया जा रहा है, कोविड के बढते प्रभाव को देखते हुए इसे सख्ती से लागू किया जाएगा,
जिला प्रशासन के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण में इन दिनों लोगों के ढुलमुल रवैये को देखते हुए लोगों को संक्रमण के जोखिम के बारे में जागरूक करने के लिए दो सप्ताह का अभियान शुरू किया गया था, यह अभियान 16 मार्च 2021 तक जारी रहेगा, इस दौरान बाजार, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और पार्कों आदि जैसे भीड़भाड़ और उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इस दौरान लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने के अनिवार्य महत्व के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जा रहा है, नागरिक प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करेंगे और मास्क पहनकर ही बाहर निकलना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना के दोबारा बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…
भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…
हरियाणा में बदमाशों ने अलग ही कोहराम मचाया हुआ है। सरेआम बदमाश आते हैं और…
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…