होम / Accident Alert: गुरुग्राम में बढ़ते सड़क हादसे देख ट्रैफिक पुलिस आई एक्शन मोड में, 25 हजार तक के कट रहे चालान

Accident Alert: गुरुग्राम में बढ़ते सड़क हादसे देख ट्रैफिक पुलिस आई एक्शन मोड में, 25 हजार तक के कट रहे चालान

• LAST UPDATED : November 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident Alert: हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों के चलते अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में आ गया है। अगर आप भी ड्राइविंग के समय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है। दरअसल, ग्रेप चरण चार लागू होने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लॉनिंग विभाग की तरफ से मंगलवार को शहर की लाइसेंस कॉलोनियों और लाइसेंस प्रोजेक्ट के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है।

  • 25-25 हजार के कटे चालान
  • 10-15 साल पुराने वाहनों पर लिया गया एक्शन

Haryana AQI : प्रदेश में कई जिले अभी भी काफी प्रदूषित, AQI का स्तर पहुंचा इतना, अलर्ट

25-25 हजार के कटे चालान

जिसके चलते जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (DTPI) मनीष यादव की तरफ से टीमों का गठन कर दिया गया है जो सर्वे शुरू कर अपने कामों में जुट गई हैं। इस टीम में सहायक नगर योजनाकार, जूनियर इंजीनियरों ने साइटों का निरीक्षण किया और मौके पर चलते पाए गए निर्माण कार्यो की फोटो लेकर एक सूची तैयार की गई है। इतना ही नहीं हैरान और परेशान करने वाली बात तो ये है कि इनके मालिकों पर 25-25 हजार रुपये के चार अलग- अलग चालान काटे गए।

Harvinder Kalyan: ‘हरियाणा विधानसभा में ‘एक्टिंग’ नहीं’, हरविंद्र कल्याण का बड़ा बयान, अब इस शब्द का होगा इस्तेमाल

10-15 साल पुराने वाहनों पर लिया गया एक्शन

हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के कारण एक और बड़ा एक्शन लेना पड़ा। दरअसल, प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस भी वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि जो वाहन 10 से 15 साल पुराने हैं उन पर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। दरअसल, सड़कों पर चल रहे दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त किया जा रहा है। बीते चार दिनों में 19 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं ग्रेप तीन लागू होने के बाद से अब तक 25 सौ वाहनों का चालान किया गया है।

Hooda Targeted BJP Government : “पूत के पांव पालने में ही…,हुड्डा ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ और जमकर निकाली भड़ास