Challenge To Catch Accused in 7 Days : एसएचओ के सामने 7 दिन में आरोपी पकड़ने का चैलेंज

हितेश चुतर्वेदी, सिरसा:

अनाज मंडी में चाकू से गोदकर कर दी थी युवक की हत्या, 3 दिसंबर को होगी सुनवाई Challenge To Catch Accused in 7 Days

Challenge To Catch Accused in 7 Days : रवि हत्याकांड मामले में आरोपी अर्जुन के फरार हो जाने के बाद उसका जमानती विनोद कुमार कोर्ट समक्ष पेश हुआ है। विनोद कुमार ने कोर्ट को बताया कि अर्जुन 22 नवंबर से अपने घर नहीं आया और उसके ठिकाने का उसे नहीं पता। विनोद ने अर्जुन को कोर्ट में पेश करने के लिए एक सप्ताह का टाइम मांगा। इसके बाद कोर्ट ने विनोद को निर्देश जारी किया कि वे सात दिनों के अंदर अर्जुन को पेश करे। इसके अलावा सिटी थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया है कि 3 दिसंबर तक आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके समक्ष पेश करे।

22 नवंबर से घर नहीं गया आरोपी, सभी आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है कोर्ट  Challenge To Catch Accused in 7 Days

बता दें कि कोर्ट इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है। जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया उसी समय उसे पता चला कि आरोपी अर्जुन कोर्ट में उपस्थित नहीं है। वह जमानत पर था और गैर हाजिर हो चुका है। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।
इस मामले में कोर्ट सजा का फैसला तभी सुना सकती है जब अर्जुन उसके समक्ष पेश हो जाएगा। अगर वह पकड़ा नहीं जाता है तो कोर्ट उसे भगौड़ा घोषित करके शेष दोषियों को सजा सुना देगी,लेकिन इसमें भी कम से कम 6 महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में पुलिस 3 दिसंबर तक अर्जुन को गिरफ्तार करके कोर्ट समक्ष पेश कर देती है तो कोर्ट फैसला सुना सकती है। इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने जुलाई 2018 में एफआईआर दर्ज की थी।

ये है पूरा मामला Challenge To Catch Accused in 7 Days Challenge To Catch Accused in 7 Days

मामले के अनुसार इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी तजिंद्र सिंह व उसका पुत्र रवि कुमार मजदूरी करते थे। उनका काम अनाज मंडी की दुकान नंबर 25 समक्ष पड़े अनाज की सुरक्षा करना था। 18 मई 2018 की रात दोनों पिता-पुत्र अनाज मंडी में अनाज की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान सुनील कुमार,बंटी पुत्र कृष्ण लाल,पवन कुमार पुत्र कृष्ण लाल, कृष्ण लाल पुत्र मुंशीराम व अर्जुन पुत्र घनश्याम दास तेजधार हथिायार व डंडे लेकर वहां पहुंच गए।
उक्त सभी ने तजिंद्र सिंह व रवि को ललकारा और हमला कर दिया। बंटी ने चाकू से रवि पर वार किए। हमलावरों ने तजिंद्र सिंह व रवि को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हंगामा होने पर हमलावर फरार हो गए। इसके बाद घायल तजिंद्र सिंह व रवि को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। यहां रवि की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

13 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

13 hours ago