इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Challengers Cricket Competition In Haryana हरियाणा सिविल सचिवालय (Haryana Civil Secretariat) और चंडीगढ़ पुलिस विभाग (Chandigarh Police Department) की टीमों के बीच पहली चेलेंजर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने 2 रन से जीत हासिल की।
हरियाणा के डीजी विजिलेंस शत्रुजीत कपूर (DG Vigilance Shatrujit Kapoor) ने इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। हरियाणा सिविल सचिवालय के कप्तान नसीब को इस टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग करने के लिए बेस्ट बॉलर आॅफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला और फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी 18 गेंदों पर 23 रन बनाने व गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन आॅफ द मैच भी दिया गया।
हरियाणा सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग पर विजय वीर ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 26 गेंदों पर 37 रन व मोहित खरब ने 19 रन बनाए। कप्तान नसीब ने 18 गेंदों पर 23 रन और नरेंद्र वर्मा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने 20 ओवर में 137 रन बनाए। बल्लेबाजी करने आई चंडीगढ़ पुलिस के ओपनर बलविंदर व कपिल पुनिया दोनों 11 ओवर तक अच्छा खेले और 12वें ओवर में पहली विकेट गिरी। चंडीगढ़ पुलिस के कपिल पूनिया ने शानदार 57 गेंदों पर 63 रन बनाए। सचिवालय के प्रदीप जागलान व हनुमंत सिंह ने बोलिंग में अच्छी शुरूआत दी, आसानी से रन नही दिए। लेकिन बाद में आखिरी 8 ओवरों में हरियाणा सिविल सचिवालय ने बोलिंग में शानदार वापसी करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के 8 खिलाड़ियों को आउट कर मैच में वापसी की। सुनील कुमार ने 4 ओवरों में 26 रन देकर चंडीगढ़ पुलिस के तीन विकट हासिल की। शानदार बॉलिंग करते हुए कप्तान नसीब ने भी 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल की।
दोनों टीमों के बीच मैच में बड़ा रोमांच चल रहा था क्योंकि आखरी ओवर में चंडीगढ़ पुलिस को 10 रन की आवश्यकता थी। यह ओवर हरियाणा सिविल सचिवालय की तरफ से रविंद्र दहिया ने करवाया, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय को 2 रन से मैच में जीता दर्ज करवाई और चंडीगढ़ पुलिस की टीम 135 रन पर सिमट गई।
Read More: भारत में यहां हैं हनुमान की बड़ी प्रतिमाएं Large statues of Hanuman in India
भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide Attempt : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Woman Suicide Attempt : गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में…
हिसार के उकलाना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
तरुण भंडारी को राजनीतिक सचिव व प्रवीण अत्रे को मीडिया सचिव की जिम्मेवारी India News…
आज भी महिलाओं की स्थति कई राज्यों में वैसी की वैसी है। आज भी महिलाओं…