फरीदाबाद/
Chamber Of Commerce and Indusries: चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ऊर्जा और भारी उद्योग मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाये जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का आयोजन रेडिसन ब्लू होटल में किया गया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि पॉवर के मामले में हिंदुस्तान मोदी के नेतृत्व में सर प्लस में है।
हिंदुस्तान दूसरे देशों को पॉवर सप्लाई करता है, धीरे-धीरे पूरे देश में पॉवर के सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है, और उत्पादन भी बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा प्रदूषण ना बढ़े इसको लेकर हम रेडियोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं, हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पॉवर के मामले में बहुत अच्छा करके दिखाया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है पॉवर के मामले में हरियाणा उन चार पांच प्रदेशों में है, जिन्होंने अपने पावर के सिस्टम को बढ़ाया है, साथ ही घाटे को भी कम किया गया है, और प्रॉफिट में आ गए हैं, इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को जाता है।,और पॉवर सेक्टर में मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छा होने वाला है, साथ ही उन्होंने हेवी इंडस्ट्री के बारे में देखने के लिए भी जानकारी दी है।