होम / कोरोना पर एक्शन में सरकार, वैक्सीनेशन पर बना ‘रिकॉर्ड’

कोरोना पर एक्शन में सरकार, वैक्सीनेशन पर बना ‘रिकॉर्ड’

• LAST UPDATED : March 23, 2021

हरियाणा सरकार ने कोरोना को लेकर प्रदेश में सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिया है… हफ्ते में 2 दिन मेगा वैक्सीनेशन डे घोषित करने के बाद सरकार अब भीड़ पर कंट्रोल करने की तैयारी में है.. इसके लिए सबसे पहले त्योहारों पर जुटने वाली भीड़ पर काबू पाना प्राथमिकता है… सरकार ने इसकी शुरुआत होली के त्योहार पर सख्ती से की है… इसके लिए सबसे पहले होली मिलन जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है.. बढ़ते कोरोना केस को लेकर चंडीगढ़ वार रूम में अहम बैठक में कई फैसले लिए गए

 

कोरोना को लेकर अहम फैसले-

  • होटल और रेस्टोरेंट की टाइमिंग रात 11:00 बजे तक की गई
  • होटल-रेस्टोरेंट में लास्ट ऑर्डर 10:00 बजे तक ही लिया जा सकेगा
  • होटल रेस्टोरेंट्स और मॉल सब सिर्फ 50 पर्सेंट कैपेसिटी पर चलेंगे
  • सभी होली सम्मेलन और कार्यक्रमों पर बैन लगा दिया गया है
  • क्लब और रेस्टोरेंट कोई भी होली का फंक्शन नहीं कर पाएंगे
  • चंडीगढ़ में लोगों को भी होली अपने घर के अंदर ही मनानी होगी
  • चंडीगढ़ में सभी एजुकेशन इंस्टिट्यूट 31 मार्च तक बंद किए गए
  • स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी ऑडिटोरियम थिएटर्स बंद रहेंगे
  • किसी भी तरह के नए फंक्शन (मेले-एग्जिबिशन) की अनुमति नहीं होगी
  • जिन्हें कार्यक्रमों को पहले ही परमिशन मिल चुकी है वो तय शेड्यूल पर होंगे
  • पॉलिटिकल-सोशल गैदरिंग के लिए डिप्टी कमिश्नर से परमिशन लेनी होगी
  • शादी के समारोह के लिए भी डीसी से परमिशन चाहिए होगी, गेस्ट की जानकारी देनी होगी
  • भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे कि सुखना लेक, मंडी मार्केट और मॉल्स में सख्ती से करोना के नियमों का पालन करवाया जाएगा ।

मेगा वैक्सीन दिवस का मिला फायदा

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा के मुताबिक ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ का प्रदेश को फायदा मिला है… स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विभाग ने अब तक कुल  11 लाख 56 हजार 313 लोगों का वैक्सीनेशन किया है… सोमवार को जिन 2 लाख 48 हजार 312 लोगों को वैक्सीन दी गई है, उनमें से 60 साल ज्यादा की उम्र वाले हैं… मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि विभाग टीकाकरण अभियान को तेज करने की योजना बना रहा है, निकट भविष्य में और अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा

एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन-विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में हर सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को मेगा टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.. इसी कड़ी में सोमवार को पूरे हरियाणा में करीब ढाई लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.. कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा में चलाई जा रहे मेगा वैक्सीनेशन डे सोमवार को एक दिन में 2 लाख 48 हजार 312 लोगों को टीका लगाया गया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox