होम / चंडीगढ़ में 2 मार्च के बाद कोरोना से हुई मौत का पहला केस आया सामने

चंडीगढ़ में 2 मार्च के बाद कोरोना से हुई मौत का पहला केस आया सामने

BY: • LAST UPDATED : May 27, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update : गुरुवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 23 मामले सामने आए और उनमे से कोई मौत नहीं हुई, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 94 हो गयी। दर्ज किए गए 92,359 मामलों में से 91,100 मरीज ठीक हो चुके हैं। चंडीगढ़ में गुरुवार को 768 लोगों को टिका लगाया गया। पहली डोज 428 व्यक्तियों को और दूसरी डोज 340 को दी गई, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 153 को कोवैक्सिन और 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में कॉर्बेवैक्स को 3,047 को प्रशासित किया गया।

मोहाली में गुरुवार को कोरोना मामलों की संख्या

Chandigarh Corona Update

मोहाली में 3 कोरोना मामले और एक मौत की सूचना सामने आयी । 2 मार्च के बाद यह कोरोना से होने वाली पहली मौत है। 44 सक्रिय मामले हैं। अब तक सामने आए 96,002 मामलों में से 94,809 मरीज ठीक हो चुके हैं। मोहाली में गुरुवार को 1,300 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमे पहली डोज 213 व्यक्तियों को दी गई,15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 36 और दूसरी को 571 शामिल थे, जिसमें 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 81 लोग शामिल थे, जबकि 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 366 लोगों को जाब मिला। 516 लोगों को बूस्टर डोज दी गयी ।

ये भी पढ़े : करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नज़र आयी

पंचकुला में गुरुवार को कोरोना मामलों की संख्या

Chandigarh Corona Update

पंचकुला में गुरुवार को 4 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और कोई मौत का मामला सामने नहीं आया। एक्टिव केस 25 पहुंच गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि अब तक दर्ज किए गए 44,327 कोरोना मामलों में से 43,888 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर मिली रिलीज डेट

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT