India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Year 2025: आज 2024 का अंतिम दिन है। ऐसे में लोग पुरानी और मायूस कर देने वाली यादों को पीछे छोड़ प्यारी यादों के साथ नए साल की शुरुआत करने की तैयारियों में हैं। ऐसे में लोग कई कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग ड्राइव का भी मजा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सड़को पर हुड़दंगाई करते हैं और उनकी हुड़दंगाई अक्सर सड़क हादसों का कारण बन जाती है। ऐसे में नए साल के जश्न में कोई ख़लल न पड़े, इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं।
नए साल के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से आज 1200 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, इतना ही नहीं बल्कि कण्ट्रोल रूम से टीम भी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखेंगी। वहीँ 10 DSP और 16 SHO की निगरानी मे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता किया जाएगा। आपके लिए ये भी जानना बेहद जरूरी है कि, आज शाम को ही शहर से लगती सीमाओं को बंद कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा से लगती सभी सीमाओं को आज शाम से ही बंद कर दिया जाएगा। शहर की सीमाओं पर 18 और सेक्टरों में 44 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 12 नाके ड्रिंक एंड ड्राइव की भी लगाए जाएंगे । जो भी वाहन चालक शराब पीया पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें, चंडीगढ़ पुलिस की ओर से आज रात को महिलाओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी जाएगी, इसके लिए महिला अधिकारियों के नेतृत्व में टीम तैनात रहेगी।