India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Traffic Advisory : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल चंडीगढ़ का दौरा है, जिसको लेकर चंडीगढ़ में आज और कल ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जी हां, कई रास्ते बंद रहेंगे। इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार 2 और 3 दिसंबर को वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा
आज यानि 2 दिसंबर को एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, पोल्ट्री फॉर्म चौक, हल्लो माजरा लाइट पॉइंट, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट पॉइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर दक्षिण मार्ग पर ट्रैफिक को डाइवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा। वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर ट्रैफिक बाधित रहेगा।
इसके अलावा 3 दिसंबर को दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, गुरुद्वारा चौक, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा। सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21 चौक), एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19) और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8 चौक) पर यातायात डायवर्ट/प्रतिबंधित रहेगा।
वीवीआईपी की आवाजाही के दौरान सेक्टर 4/5-8/9 चौक, न्यू बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4-9/10), सेक्टर 2/3-10/11 चौक और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) लाइट प्वाइंट पर विज्ञान पथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। लोग सुबह 11 से दोपहर 3.30 बजे तक इन सड़कों पर जाने से बचें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…