होम / चंडीगढ़ के नए डीजीपी परवीन रंजन ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर क्या करा जानिए

चंडीगढ़ के नए डीजीपी परवीन रंजन ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर क्या करा जानिए

BY: • LAST UPDATED : August 19, 2021

चंडीगढ़

शहर के नए डीजीपी परवीन रंजन ने वीरवार को चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान चंडीगढ़ में तैनात रहे डीजीपी संजय बेनीवाल ने रिलीव होने के बाद अपना चार्ज डीजीपी परवीन रंजन को सौंप दिया है। संजय बेनीवाल अब दिल्ली स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ के नए डीजीपी के तौर पर परवीर रंजन को नियुक्त किए जाने के बाद 13 अगस्त को संजय बेनीवाल को दिल्ली से रिलीव कर दिया गया था। डीजीपी परवीर रंजन के 28 जुलाई को चंडीगढ़ पुलिस विभाग में बतौर डीजीपी शामिल होने के जारी आदेशों पर ही 13 अगस्त को दिल्ली के एलजी ने उनके रिलीविंग आदेश को तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया था। जिसके बाद नए डीजीपी परवीन रंजन ने वीरवार को चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया है।

चंडीगढ़ नियुक्त हुए नए एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस परवीर रंजन दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर के पद पर तैनात थे।एजीएमयूटी कैडर 1993 बैच के आईपीएस परवीर रंजन दिल्ली दंगें में गठित एसआईटी के चीफ थे। वहीं तत्कालीन डीजीपी संजय बेनीवाल को तीन साल के कार्यकाल के बाद वापस दिल्ली बुला लिया गया है। डीजीपी संजय बेनीवाल जून 2018 से चंडीगढ़ के डीजीपी थे। कार्यकाल के दौरान शहर के अलग-अलग जगहों पर ईबीट सिस्टमकंट्रोल रूम हेड क्वार्टर समेत अन्य कार्यों में उनका श्रेय है। आपको बता दें 28 जुलाई को एजीएमयूटी कैडर 1993 बैच के आईपीएस परवीर रंजन को दिल्ली से चंडीगढ़ डीजीपी के पद पर ट्रांसफर किया गया था। हालांकि फिलहाल चंडीगढ़ में तैनात डीजीपी संजय बेनीवाल की नई पोस्टिंग के आदेश पेंडिंग रखे गए हैं। गृह मंत्रालय संजय बेनीवाल की नई पोस्टिंग के अलग से आदेश जारी करेगा।