होम / Haryana Election Dates Change : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव,  5 अक्टूबर वोटिंग और 8 अक्टूबर को होगी मतगणना 

Haryana Election Dates Change : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव,  5 अक्टूबर वोटिंग और 8 अक्टूबर को होगी मतगणना 

• LAST UPDATED : August 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Dates Change : चुनाव आयोग ने भाजपा और इनेलो की अर्जी को मानते हुए हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है। बदलाव के अनुसार अब मतदान की तारीख 1 अक्तूबर की बजाय 5 अक्टूबर को को होगा तो वहीं मतदान की गणना 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को होगी। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके बाद से तारीखों में बदलाव को लेकर चर्चाएं थम सी गई थी, लेकिन शनिवार सायं चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है  चुनाव आयोग ने पोलिंग और रिजल्ट के तारीखों में बदलाव करते हुए इसे 5 अक्टूबर (वोटिंग) और 8 अक्टूबर (रिजल्ट) कर दिया है।

Haryana Election Dates Change : चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव की मांग की थी

उल्लेखनीय है कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा। वहीं भाजपा के बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव की मांग की थी।

Dushyant’s Statement On Election Date : मुझे नहीं लगता चुनाव आयोग तारीख में कुछ बदलाव करेगा  

Vij’s Statement On Election Date : अगर चुनाव आयोग चुनाव की तारीख बदल कर एक सप्ताह पहले भी कर ले तो हम तैयार : अनिल विज