India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Dates Change : चुनाव आयोग ने भाजपा और इनेलो की अर्जी को मानते हुए हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है। बदलाव के अनुसार अब मतदान की तारीख 1 अक्तूबर की बजाय 5 अक्टूबर को को होगा तो वहीं मतदान की गणना 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को होगी। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके बाद से तारीखों में बदलाव को लेकर चर्चाएं थम सी गई थी, लेकिन शनिवार सायं चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है चुनाव आयोग ने पोलिंग और रिजल्ट के तारीखों में बदलाव करते हुए इसे 5 अक्टूबर (वोटिंग) और 8 अक्टूबर (रिजल्ट) कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा। वहीं भाजपा के बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव की मांग की थी।
Dushyant’s Statement On Election Date : मुझे नहीं लगता चुनाव आयोग तारीख में कुछ बदलाव करेगा
देशभर में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के कारण देश के कोने कोने में देश की…
सुसाइड नाेट मिला- फाइनेंसरों से परेशान था दंपती India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Family…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar Radaur Accident : देर रात यमुनानगर के रादौर…
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण ने हरियाणा की जनता के लिए समस्याओं का बाँध बनाया हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में…
भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।…