India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Dates Change : चुनाव आयोग ने भाजपा और इनेलो की अर्जी को मानते हुए हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है। बदलाव के अनुसार अब मतदान की तारीख 1 अक्तूबर की बजाय 5 अक्टूबर को को होगा तो वहीं मतदान की गणना 4 अक्टूबर की बजाय 8 अक्टूबर को होगी। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके बाद से तारीखों में बदलाव को लेकर चर्चाएं थम सी गई थी, लेकिन शनिवार सायं चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों में बदलाव कर दिया है चुनाव आयोग ने पोलिंग और रिजल्ट के तारीखों में बदलाव करते हुए इसे 5 अक्टूबर (वोटिंग) और 8 अक्टूबर (रिजल्ट) कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा। वहीं भाजपा के बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव की मांग की थी।
Dushyant’s Statement On Election Date : मुझे नहीं लगता चुनाव आयोग तारीख में कुछ बदलाव करेगा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…