प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Weather : दिन गर्म और रात में…, ऐसे नजर आ रहा है मौसम, जल्द होगी बड़ी करवट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather : नवंबर का एक सप्ताह बीतने को है कि अर्भी सर्दी का पूरी तरह से अहसास शुरू नहीं हुआ। अभी फिलहाल दिन में तो गर्माहट है, लेकिन सुबह-शाम थाेड़ा मौसम में गिरावट देखी जा रही है। हां इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा में ठंड की शुरुआत हो चुकी है।

रात और दिन के तापमान में लगातार गिरावट सामने आ रही है। 24 घंटे में पारे में सामान्य से 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सोनीपत, महेंद्रगढ़ और हिसार में रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं, रोहतक में दिन का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

MP Kiran Chaudhary ने सुनी जन समस्याएं, कहा क्षेत्र में बिजली, पानी व डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

Haryana Weather : जल्द मौसम में और गिरावट मिलेगी

वहीं मौसम विशेषज्ञों ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अब अगले 5 दिनों में दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होगी जिसकेे बाद ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा। नवंबर में तापमान 10 डिग्री से नीचे आने के पूरे आसार हैं।

CM Nayab Saini की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी-एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक, इतने करोड़ रुपए और परियोजनाओं को मिली मंजूरी  

अंबाला में आज रही पहली धुंध

अंबाला में आज ठंड में दस्तक दे दी है। इसी कारण आज अंबाला शहर में सुबह से धुंध देखने को मिली। अंबाला में लोग आज से कम ही निकले हैं और कहीं न कहीं इसका कारण पॉल्यूशन भी है। कुछ भी हो, अंबाला ने आज धुंध की चादर ओढ़ी हुई है।

गेहूं की बुआई के मौसम अनुकूल : डॉ. छौक्कर

वहीं भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह छौक्कर का कहना है कि अभी यह मौसम गेहूं की बुआई के काफी अनुकूल है। वैसे सूबे में गेहूं की बुआई का सही समय 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होता है। 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच की बुआई को अगेती बुआई माना जाता है।

Paddy-Millet Procurement : हरियाणा में धान व बाजरे की खऱीद के लिए अब तक इतने करोड़ का भुगतान

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts