इंडिया न्यूज, Haryana (Republic Day Celebration 2023) : हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले अतिथियों के कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल में, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल नारनौल, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक जींद, सांसद कृष्ण लाल पंवार उचाना, सांसद डीपी वत्स फतेहाबाद, विधायक नरेंद्र गुप्ता हथीन और विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसी प्रकार, विधायक संजय सिंह बावल, विधायक जोगी राम सिहाग रतिया, विधायक बिशंबर सिंह वााल्मीकि बवानीखेड़ा, विधायक अभय सिंह यादव नांगल चौधरी, विधायक गोपाल कांडा मानेसर और विधायक सत्यप्रकाश जरावता पटौदी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उन्होंने बताया कि विधायक सीताराम यादव बेरी, विधायक धर्मपाल गोंदर नीलोखेड़ी, विधायक विनोद भयाना सिवानी, विधायक लक्ष्मण नापा नारनौंद, विधायक सीमा त्रिखा फरीदाबाद और फरीदाबाद के मंडलायुक्त नूंह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यदि उपरोक्त महानुभाव/अधिकारीगण में से कोई उक्त स्थानों पर किसी कारण से नहीं पहुच पाता तो वहां सम्बधित उपायुक्त/उपमंडल अधिकारी (नागरिक/तहसीलदार) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
यह भी पढ़ें : Kanjhawala Anjali Murder Case : डॉ. सीमा मलिक ने ‘अंजली’ के परिवार को दिया हरसंभव मदद का भरोसा