India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Accident News : हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही बुधवार को अचानक इस तरह से कोहरा पड़ा कि प्रदेश के कई जिले सुबह से लेकर दोपहर करीब 12 तक कोहरे में डूबे रहे, जिससे लोगों का आम जीवन प्रभावित हो गया। जी.टी. रोड पर वहां रेंग-रेंगकर जाते हुए दिखाई दिए। तो वहीं कई सड़क हादसे भी हुए। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूलों और कॉलेज में जाने के लिए बड़ी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
कोहरे की वजह से हरियाणा के हिसार के पास हांसी में दो ट्रकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। जींद निवासी राहुल ने बताया कि वे कैटरिंग का काम करके रात में हिसार से लौट रहे थे। हांसी के शेखपुरा गांव के नजदीक उनके ट्रक की टक्कर आगे जा रहे एक अन्य ट्रक से हो गई, जिसमें सज्जन, राहुल, रमेश और आशीष घायल हो गए। सभी को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैथल में संगतपुरा रोड पर पाडला गांव के पास एक ढाबे के पास धर्मेंद्र का ट्रक खड़ा था।
जब अचानक पंजाब की ओर से आ रहे चावल से लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके ट्रक पर टक्कर मार दी, जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, 11 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटा हैं। फतेहाबाद के नहला गांव में स्कूल वैन की टक्कर बाइक से हुई, जिसमें 28 वर्षीय संजय की मौत हो गई। इसी दौरान चिम्मो गांव में एक बस और ट्राले की टक्कर हुई, जिसमें 30 यात्री सुरक्षित बच गए।
हरियाणा में 17 नवंबर तक मौसम परिवर्तनशील लेकिन सूखा रहेगा। 13-14 नवंबर को उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे स्मॉग में मामूली कमी की उम्मीद है। 15-16 नवंबर के बीच हल्के बादल और स्मॉग बने रहने की संभावना है। इसके बाद उत्तरी हवाएं दिन के तापमान को सामान्य और रात के तापमान को थोड़ा ठंडा बनाए रखेंगी।
उल्लेखनीय है कि ठंड को देखते हुए हाल में ही हरियाणा के शिक्षा विभाग ने स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया है। सिंगल शिफ्ट स्कूल 9:30 बजे से 3:30 बजे तक और डबल शिफ्ट स्कूल सुबह 7:55 से दोपहर 12:30 और दूसरी शिफ्ट 12:40 से शाम 5:15 बजे तक चलेंगे। यह नया समय 12 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।
Panipat News : ई-रिक्शा में सवार महिला की सरेआम पिटाई, गोद से छीनी बच्ची, जानें क्या है पूरा मामला