हरियाणा के किसानों के लिए चारा-बिजाई योजना लागू

हरियाणा के किसानों के लिए चारा-बिजाई योजना लागू

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार समय समय पर किसान हित के विभिन्न कदम उठा रही है। आज इसी कड़ी में राज्य के किसानों के लिए ‘चारा-बिजाई योजना’ को लागू करने की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत यदि गौशालाओं के आसपास कोई किसान 10 एकड़ भूमि तक चारा उगाकर उसे गौशालाओं को आपसी सहमति के माध्यम से मुहैया करवाता हैं तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी। यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।  दलाल आज यहां पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, हरियाणा कृषि विश्वद्यिालय इत्यादि संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

तूडे़ के लिए 569 गौशालाओं को अप्रैल माह में 13.44 करोड़ रूपए की राशि मुहैया

उन्होंने कहा कि ‘चारा-बिजाई योजना’ के आने से किसानों को भी लाभ होगा और प्राकृतिक खेती को बढावा मिलने के साथ-साथ गौशालाओं को भी लाभ व सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि चारा अर्थात तूडे़ के लिए राज्य की 569 गौशालाओं को अप्रैल माह में 13.44 करोड़ रूपए की राशि मुहैया करवा दी गई हैं।

जमीन, फसल, समय पर प्रीमियम इत्यादि की जानकारी के आंकडों को आपस में इंटिग्रेट करने के लिए भी कृषि विभाग व कंपनी के अधिकारियों को निर्देश

दलाल ने कहा कि आज कृषि विभाग अधिकारियों एवं भारत सरकार की एग्रीकल्चर बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों के हित को देखते हुए चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में किसानों को पारदर्शी तरीके व सही किसान को क्लेम देने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए ताकि किसानों को समय पर उनके फसल खराबे की राशि मिल सके। इसके अलावा, पिछले 3 व 4 सालों से फसल खराबे के क्लेम के विवादित मामलों के समाधान के लिए भी कहा गया है जिसके तहत हरियाणा सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी एवं भारत सरकार की एग्रीकल्चर बीमा कंपनी के अधिकारी आपस में बैठकर इन क्लेम को निपटाने का काम करेंगे। इसी प्रकार, जमीन, फसल, समय पर प्रीमियम इत्यादि की जानकारी के आंकडों को आपस में इंटिग्रेट करने के लिए भी कृषि विभाग व कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐेसे ही, क्राप कटिंग के बारे में भी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज दोनों पक्षों की साकारात्मक बैठक हुई है और किसान के हितों के लिए विभिन्न कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

‘प्रोम’ डीएपी खाद का हो सकता है विकल्प

कृषि मंत्री ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, गौ-सेवा आयोग, बागवानी विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय इत्यादि संस्थाओं के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि गाय के गोबर से तैयार की गई खाद (फास्फेट रिच आर्गेनिक मैन्योर) ‘प्रोम’ डीएपी खाद का विकल्प हो सकता हैं और इसे क्रियान्वित करने के लिए आज यहां पर सभी पक्षों के अधिकारियों ने चर्चा व विचार विमर्श किया है। उन्हांेने बताया कि प्रोम खाद का निर्माण पिंजौर, हिसार और भिवानी की गौशालाओं में किया जा रहा है और इस खाद की निगरानी व जांच आईआईटी, एचएयू की लैब में हो चुकी है । उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, बागवानी विभाग व कृषि विभाग द्वारा इस खाद का ट्रायल व टेस्ट भी किया जाएगा क्योंकि यह देश के लिए एक कंा्रतिकारी कदम होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रोम खाद का सफल ट्रायल व टेस्ट हो जाता है तो यह देशहित में बहुत बडा कदम होगा। उन्होंने कहा कि प्रोम खाद के संबंध में एक टास्क फोर्स (टीम) का गठन किया गया है जिसमें कृषि विभाग, गौ-सेवा आयोग और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल होेगें। यह टीम इस प्रोम खाद के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से पेंट, खाद व गैस इत्यादि बनाने का काम किया जा सका है और इस दिशा में विभिन्न कंपनियों ने गैस हेतू गौशालाओं के साथ समझौता भी किया है।

गन्नौर में बहुत बड़ी मण्डी खोली जाएगी, आज टेंडर खुले

दलाल ने बताया कि हरियाणा के गन्नौर में बहुत बड़ी मण्डी खोली जाएगी और यह परियोजना पिछले 15 से 20 वर्षों से रूकी हुई थी जिसका आज टेंडर खुलने जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना पर हजारों करोड़ रूपए का खर्च आएगा जो कि हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगीं। ऐसे ही, करनाल में बागवानी विश्वविद्यालय को खोलने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार तेजी से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 11 से 14 तक होगी हल्की बारिश

यह भी पढ़ें : बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Sonipat News : ओलिंपियन हॉकी प्लेयर नेहा गोयल और सुनील बंधे परिणय सूत्र मेँ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर नेहा…

14 mins ago

Sonipat: लिव इन में रहते हुए प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर की हत्या, खबर जानकर छूट जाएगी कपकपी

वैसे तो आपने बहुत से लिव इन रिलेशनशिप के मामले सुने होंगे। लेकिन आज जो…

41 mins ago

Nayab Saini : अपनी कारगुजारियों के चलते विपक्ष…, जानिए जींद में ये बोले सीएम नायब सैनी

अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण को अमलीजामा पहना भाजपा ने अपना वादा निभाया सरकार हर वर्ग…

57 mins ago

Accident: दोस्त की शादी से घर लौट रह थे 3 यार, रास्ते में हुआ भयानक सड़क हादसा, 1 की हुई दर्दनाक मौत

शादी इ लौटते समय 3 दोस्तों के साथ ऐसी दुर्घटना पेश आई जिसे जानकर आप…

1 hour ago

International Geeta Mahotsav : गीता रन से होगा आगाज, 11 दिसंबर को ओडिशा के कलाकार बिखरेंगे जलवा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Geeta Mahotsav : कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्समरोवर तट पर…

1 hour ago